सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा इलाके में बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद है। बजरी माफियाओं को अब पुलिस का भी खौफ नहीं है। चौथ का बरवाड़ा के टापुर में बजरी मा*फिया पुलिस से धक्का-मुक्की कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को छुड़ा ले गए है। चौथ का बरवाड़ा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजकार्य में बाधा डालने और चालक को पकड़ा है।
पुलिस ने बताया कि चौथ का बरवाड़ा पुलिस के नेतृत्व में आज बुधवार को गश्त के दौरान अवैध बजरी खनन की सूचना पर टापुर ईट भट्टे वाले रास्ते के पास से एक अ*वैध बजरी से भरी हुई ट्रॉली को जब्त किया है। इसके साथ ही ट्रैक्टर चालक तथा राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोपी कृष्ण उर्फ पिन्टू केवट पुत्र हनुमान केवट निवासी राठोद बौंली जिला सवाई माधोपुर को गिर*फ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि आज गश्त के दौरान अ*वैध बजरी परिवहन की सूचना मिलने पर टापुर ईट भट्टे वाले रास्ते के पास पुलिस जाप्ता पहुंचा, जहां पर दो ट्रैक्टर-ट्रॉली बजरी भर कर ले जा रहे थे। जिन्हें चेक किया गया तो कोई रॉयल्टी रवन्ना नहीं मिला। जिस पर बीएनएस व एमएमडीआर एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही थी।
इसी दौरान 15-20 लोग आएं और राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने लगे। इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस जाप्ता के साथ धक्का मुक्की की और जबरदस्ती से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध बजरी से भरी हुई व चालक को छुडाकर ले गये। पुलिस ने इस मामले में 15-20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी हरभान सिंह, सहायक उप निरीक्षक भाईराम, कांस्टेबल राजवीर, कालूराम और बनवारी शामिल रहे।