“अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने सूनी समस्याऐं”
राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य गुड्डू कादरी जिले के दौरे पर रहे। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नफीस खान ने बताया कि 9 से 11 बजे तक आयोग के सदस्य ने सर्किट हाउस में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो के अभाव अभियोग सुने। उन्होंने स्थानीय विधायक दानिश अबरार ने मुलाकात कर अल्पसंख्यकों की समस्या एवं समाधान के बारे में चर्चा की। इसके बाद उन्होंने मदरसा दर्सगाह इस्लामी, मदरसा तालिमुल कुरआन देशवालियान का निरीक्षण किया। उन्होंने अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास के लिए आवंटित भूमि का जायजा लिया। इस दौरान इरफान मास्टर, अकसद मास्टर, कारी चिरागुद्दीन, अब्दुल अलीम, जाकिर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
“बाल वाहिनी संयोजक समिति की बैठक कल”
बाल वाहिनी योजना के सुचारू व सफल क्रियान्वयन के लिए परिवहन विभाग द्वारा गठित स्थायी संयोजक समिति की पंचम बैठक जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी की अध्यक्षता में 23 अक्टूबर को शाम 4 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित की जायेगी। जिला परिवहन अधिकारी एवं सदस्य सचिव महेश चंद मीणा ने यह जानकारी दी।
“शांति समिति की बैठक कल”
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक 23 अक्टूबर को दोपहर साढे 12 बजे जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. एस.पी. सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। जिला कलेक्टर ने शांति समिति के सभी सदस्यों को बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।
“सीएम हेल्पलाइन प्रकरण समीक्षा बैठक कल”
सीएम हेल्पलाइन (181) राजस्थान संपर्क पर दर्ज एवं लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक जिला कलेक्टर डाॅ.एस.पी.सिंह की अध्यक्षता में 23 अक्टूबर को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
“जिस माह का राशन होगा उसी माह में मिलेगा”
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 11 अक्टूबर से राशन पोर्टेबिलिटी व्यवस्था लागू की जा चुकी है। जिसके तहत पात्र लाभार्थी किसी भी स्थान/उचित मूल्य दुकान से राशन सामग्री प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि भारतीय खाद्य निगम द्वारा गत सितम्बर माह से गेंहू उठाव का द्वितीय अवधि विस्तार नहीं किया जा रहा है। माह दिसम्बर 2019 से प्रथम अवधि विस्तार भी नहीं किया जावेगा। माह दिसम्बर 2019 से संबंधित माह हेतु आवंटित गेंहू का शत-प्रतिशत उठाव, उसके पूर्व माह की अन्तिम तिथि तक कर उचित मूल्य दुकानदारों को आपूर्ति करने हेतु आदेशित किया गया है। गेहूं की आपूर्ति संबंधित माह से पूर्व माह मे ही डीलर को कर दी जाएगी। अतः गत माह की राशन सामग्री प्रचलित माह के साथ वितरण कराने की लागू व्यवस्था माह दिसम्बर 2019 से समाप्त कर दी गई है, अर्थात जिस माह हेतु गेहूं का आवंटन किया गया है, उस माह मे ही लाभार्थी द्वारा प्राप्त किया जा सकेगा, जिस माह का आवंटन होगा उसी माह में डीलर को गेहूं लेना होगा। गत माह का राशन वितरण अगले माह नहीं होगा।