अल्पसंख्यक समुदाय के छा़त्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता प्रदान कर इनके शैक्षिक उन्नयन हेतु संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रवृति योजना वर्ष 2021-22 वर्तमान में संचालित है। इसके अन्तर्गत शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन एन.एस.पी. पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर हो गयी हैं।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सलीम खान ने बताया कि समय सीमा में अल्पसंख्यक विद्यार्थियों को ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन कर आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर आवेदन पत्र मय आवश्यक दस्तावेजो की छाया प्रति अध्ययनरत शिक्षण संस्था में जमा कराना होगा, साथ ही शिक्षण संस्थाओं को ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों को नियमानुसार जांच कर 31 दिसम्बर तक ऑनलाइन अग्रेषित करना होगा।