संनिर्माण मजदूर यूनियन, एटक सवाई माधोपुर ने सहायक श्रम आयुक्त, श्रम विभाग सवाई माधोपुर को ज्ञापन सौंपकर शुभशक्ति योजना के नाम पर मजदूरों को परेशान करने वालों की जांच कराकर मजदूरों को किसी नुकसान से बचाने की मांग की है। एटक के जिलाध्यक्ष छोटूलाल बैरवा ने बताया कि जिले में शुभशक्ति योजना का लाभ दिलाने हेतू शुभशक्ति योजना के आवेदनकर्ताओं के पास कई मोबाइल नम्बरों से फोन आ रहे हैं।
फोन पर वे लोग श्रम विभाग के अधिकारी बनकर बात करते हैं और शुभशक्ति योजना के आवेदन को स्वीकार करने की बात कहकर 5 हजार रूपये देने की मांग करते हैं। इसके कारण मजदूर बहुत परेशान हो रहे हैं। उन्होने ज्ञापन में ऐसे नम्बरों की जांच कराकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालो ने ओमप्रकाश बैरवा, उम्मेद मीना, पप्पू लाल बैरवा, द्रोपदी देवी, फूल बाई, धोल्या बैरवा, दीपक गोयल आदि शामिल थे।