कोटा: कोटा (Kota) से लापता हुआ 16 वर्षीय नाबालिग मुंबई (Mumbai) में मिला है। नाबालिग उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के झांसी (Jhansi) जिले का रहने वाला है। 5 -6 महीने पहले ही वह कोटा आया था। करीब एक महीने पूर्व गांव जाने का कहकर निकला था लेकिन वह घर पर नहीं पहुंचा। बीती 3 जुलाई से ही उसका फोन बंद आ रहा था।
जिसके बाद परिजनों ने गत 9 जुलाई को कोटा के रेलवे कॉलोनी थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। इसके पुलिस (Kota Police) ने मामले की जांच शुरू की और महज 7 दिनों के अंदर ही उसे ढूंढ निकाला। रेलवे कॉलोनी थाने के सीआई राजेश पाठक ने जानकारी देते हुए बताया नाबालिग झांसी में 12वीं कक्षा में पढ़ाई करता है। उसका दोस्त कोटा की किसी एक कंपनी में काम करता है।
वह दोस्त से मिलने कोटा आया हुआ था। 9 जुलाई को उसके दादा ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि 3 जुलाई से ही पोते से संपर्क नहीं हो पा रहा है। उसका फोन भी बंद आ रहा है। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
सीसीटीवी फुटेज में नाबालिग आया नजर:
पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया कि नाबालिग 30 दिन पूर्व अपने दोस्त के साथ गांव जाने की बोलकर गया था। लेकिन वह गांव नहीं पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने पूनम कॉलोनी से लेकर रेलवे स्टेशन तक सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। इन सीसीटीवी फुटेज में नाबालिग नजर आ गया। वह मुंबई की ओर जाने वाली ट्रेन में चढ़ता हुआ दिखाई दिया।
नाबालिग घूमने – फिरने गया था मुंबई:
पुलिस की जांच में सामने आया की नाबालिग की लोकेशन मुंबई में बता रही थी। जिस पर थाने से एक विशेष टीम का गठन कर मुंबई की ओर रवाना किया गया। मुंबई पुलिस की सहायता से नाबालिग को सकुशल दसत्याब कर गत बुधवार को कोटा लाया गया। पुलिस की जांच में अब तक सामने आया है की नाबालिग घूमने – फिरने का शौकिन है। वह बड़े शहर घूमने के शौक में मुंबई चला गया। पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ के बाद उसे बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया।