जिले के शिक्षा महकमे में भारी फेर बदल हुआ है। अब जिले में शिक्षा को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी के लिए सीडीईओ के पद पर मिथलेश शर्मा को नियुक्त किया गया है। मिथलेश शर्मा पूर्व में खंडार में सीबीईओ के पद पर कार्यरत थी। उनको पदोन्नति पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी लगाया गया है। सवाई माधोपुर के सीडीईओ रामकेश मीना को संयुक्त निदेशक पद पर पदोन्नति कर भरतपुर लगाया गया है। इसी प्रकार एडीपीसी समसा नाथूलाल खटीक को पदोन्नति के बाद सवाईमाधोपुर में ही जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक लगाया गया है। सीडीईओ के पद कार्यग्रहण के बाद मिथलेश शर्मा ने कलेक्टर से शिष्टाचार मुलाकात की।
कलेक्टर ने सीडीईओ के पद पर कार्यग्रहण करने पर मिथलेश शर्मा को शुभकामना देते हुए जिले की प्राथमिकताओं से अवगत कराते हुए शिक्षा विभाग में नवाचार करने, वर्तमान परिप्रेक्ष्य में ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने तथा शिक्षा के क्षेत्र में जिले की रैंकिंग सुधारने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकतम बेटियों को ‘‘ हमारी लाडो’’ नवाचार से जोड़ने के भी निर्देश दिये। इस मौके पर एपीसी रमेश चंद मीना, माया बैरवा और मिथलेश मीना भी मौजूद थे।