नाबा*लिग छात्रा से सामूहिक दु*ष्कर्म, मामला दर्ज
बौंली/सवाई माधोपुर: नाबा*लिग छात्रा से सामूहिक दु*ष्कर्म, पीड़िता ने पिता के साथ थाने पर पहुंचकर दर्ज कराई रिपोर्ट, एक नामजद व्यक्ति और दो अन्य लोगों पर लगाया दु*ष्कर्म का आरोप, अप*हरण, पॉक्सो और गैंगरे*प की विभिन्न धाराओं में दर्ज किया प्रकरण, पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बोलेरा को जब्त कर पीड़िता का करवाया मेडिकल, पुलिस जुटी मामले की जांच में, बौंली के मित्रपुरा थाना क्षेत्र की है घटना।