सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को पकड़ा
सवाई माधोपुर: मित्रपुरा थाना पुलिस का सायबर ठ*गी को लेकर एक्शन, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ नरेश पोसवाल ने की कार्रवाई, पुलिस ने सायबर ठ*गी को लेकर दो आरोपियों को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपी दयाचंद मीना पुत्र मड्डूलाल निवासी जामडोली जिला टोंक और जीतराम मीना पुत्र घनश्याम निवासी जामडोली जिला टोंक को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल किए जब्त, पूछताछ में लाखों की ठ*गी का हुआ खुलासा, आरोपी ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट पर चार-पांच गुना लाभ देने के नाम पर करते थे ठ*गी।