मित्रपुरा थाना पुलिस ने अवैध हथकढ़ श*राब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को 5 लीटर हथकढ़ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी मंगलराम पु़त्र जैलाराम निवासी नानतोडी को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 लीटर अवैध हथकढ़ श*राब बरामद की है।
पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बौंली सीताराम प्रजापत और वृत्ताधिकारी वतृ बौंली मीना मीणा के सुपरविजन में मित्रपुरा थानाधिकारी बालकृष्ण के नेतृत्व में पुलिस ने नानतोडी से आरोपी मंगलराम पु़त्र जैलाराम निवासी नानतोडी को गिरफ्तार किया है।
इसके बाद थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी बालकष्ण, बत्तीलाल एएसआई, हेतराम कांस्टेबल, संजय कांस्टेबल एवं पूरण सिंह कांस्टेबल शामिल रहे।