मित्रपुरा थाना पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण करने पर एक व्यक्ति को एवं एक व्यक्ति को शांति भंग में और एक व्यक्ति को एमवी एक्ट में गिरफ्तार किया है।
मित्रपुरा थानाधिकारी बालकृष्ण ने बताया की मित्रपुरा में सीएचसी के पास तेज आवाज में गाना बजाने पर राजेन्द्र पुत्र कैलाश निवासी तालाब की ढाणी मित्रपुरा को आरएनसी एक्ट में गिरफ्तार किया गया है।
इसी प्रकार गुगडोद से आपस मे लड़ाई – झगड़ा करने पर नन्दराम पुत्र नाथूराम निवासी टिगरियम चाकसू जिला जयपुर हाल गुगडोद मित्रपुरा को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
इसी प्रकार श ब पीकर वाहन चलाने पर धनराज पुत्र राधेश्याम निवासी रामनगर धतुरी दत्तवास जिला टोकं को एमवी एक्ट में गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में मित्रपुरा थानाधिकारी बालकृष्ण, सहायक उप निरीक्षक बत्तीलाल, फकरूद्वीन हेड कांस्टेबल, ओमप्रकाश कांस्टेबल एवं अनिल कांस्टेबल शामिल रहे।