मित्रपुरा थाना पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान 1 लाख 29 हजार 500 रुपये जब्त किए है। पुलिस ने एक बोलेरो गाड़ी से 51 हजार रुपए और एक पिकअप से 78 हजार 500 रुपए जब्त किए है। पुलिस के अनुसार सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में आगामी विधान सभा चुनाव 2023 को मध्यनजर रखते हुए जिले में अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कार्रवाई हेतु अभियान चलाया हुआ है।
अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बौंली सीताराम प्रजापत और वृताधिकारी वृत बौंली मीना मीना के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी मित्रपुरा बालकृष्ण के नेतृत्व में नाकाबंदी के दौरान मित्रपुरा थाने के सामने वाहनों की चैकिंग और तलाशी के दौरान एक बोलेरो गाड़ी में से 51 हजार रुपये तथा एक पिकअप से 78 हजार 500 रुपये मिले।
जिनके चालकों से राशि के बारे में पूछा तो कोई संतोषप्रद जबाव नहीं मिला। इसके बाद रुपयों को संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने पर जब्त किए। इस कार्रवाई के दौरान मित्रपुरा थानाधिकारी बालकृष्ण, बत्तीलाल एएसआई, शीशराम कांस्टेबल, चेतनराम कांस्टेबल, हेतराम कांस्टेबल, संजय कांस्टेबल, मनोज कांस्टेबल, पूरण सिंह कांस्टेबल और रामकुमार कांस्टेबल शामिल रहे।