नाबा*लिग से गैंगरे*प के आरोपी को दबोचा
सवाई माधोपुर: मित्रपुरा थाना पुलिस की कार्रवाई, एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में एसएचओ नरेश पोसवाल के नेतृत्व में की गई कार्रवाई, पुलिस ने नाबा*लिग से गैंगरे*प के एक आरोपी को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपी राजेश पुत्र धोलू राम गुर्जर निवासी पीपलवाड़ा बौंली को किया गिर*फ्तार, मामल में अभी भी दो आरोपी चल रहे है फ*रार, गत 7 फरवरी को मित्रपुरा थाने पर दर्ज हुआ था मामला।