पुलिस ने फिर एक और सायबर ठ*ग को दबोचा
सवाई माधोपुर: मित्रपुरा पुलिस सायबर क्रा*इम को लेकर एक्शन मोड में, मित्रपुरा थाना पुलिस ने एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन में की कार्रवाई, पुलिस ने सायबर ठ*ग गंगाशंकर को किया गिर*फ्तार, पुलिस ने आरोपी के पास से दो एंड्रॉयड मोबाइल किए जब्त, दो दिन पहले आगरा निवासी परिवादी ने ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉ*ड को लेकर दी थी शिकायत, फिलहाल आरोपी के मोबाइल और खातों की जांच में जुटी पुलिस, आरोपी के मोबाइल से विभिन्न एप्लीकेशन पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के नाम पर पैसा डलवाने के मिले सबुत।