खंडार विधायक अशोक बैरवा ने कोरोना संक्रमण से निपटने तथा जरूरतमंदों की मदद के लिए विधायक स्थानीय निधि कोष से 40 लाख रूपये की सहायता राशि का अभिशंसा पत्र आज जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया को सौंपा।
बैरवा कि कोविड-19 की असामान्य परिस्थितियों से उत्पन्न स्थिति में खंडार विधानसभा क्षेत्र की पंचायतों के असहाय, विकलांग, निर्धन ग्रामीण लोगों को राशन किट वितरण 40 लाख रूपए की सहयोग राशि विधायक कोष से देने की अभिशंषा की है। उन्होंने पंचायत समिति खंडार के लिए 21 लाख, पंचायत समिति चौथ का बरवाड़ा के लिए 16 लाख तथा पंचायत सवाई माधोपुर (विधानसभा क्षेत्र खंडार में आने वाली ग्राम पंचायतों) के लिए 3 लाख रूपए की अभिशंषा की है। विधायक बैरवा ने कहा कि कहा कि संकट की इस घड़ी में पूरा राष्ट्र एकजुट है और स्वंयसेवी संगठनों, एनजीओ, भामाशाहों को आगे आकर मदद करनी चाहिए।
कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने भी भामाशाहों, स्वयंसेवी संस्थाओं, सिविल सोसायटियों एवं लोगों से आपदा की इस घडी में आगे बढ़कर सहयोग करने की अपील की है।