सवाई माधोपुर विधायक दीया कुमारी ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर रणथंम्भौर रोड़ पर लगाए गए विभिन्न भंडारों में भाग लेकर प्रसादी गृहण और वितरित की।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर विश्व प्रसिद्ध है और धार्मिक मान्यताओं के चलते यह आस्था का प्रमुख केंद्र है। जिसके चलते लाखों की संख्या में श्रृद्धालु यहांआते हैं और प्रार्थना करते हैं। विधायक ने कहा गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश लक्खी मेले का सफलतापूर्वक संचालन हुआ है जिसके लिए प्रशासन व नागरिकों का सामंजस्य और सहयोग प्रशंसनीय रहा।
इस अवसर पर कई भाजपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
एक अन्य कार्यक्रम में विधायक दीया कुमारी ने अजनोटी ग्राम में आयोजित हीरामन बाबा के मेले में शिरकत करते हुए ग्रामवासियों को शुभकामनाएं दी। विधायक ने कहा कि क्षेत्रवासियों द्वारा यहां की परम्पराओं का पीढ़ी दर पीढ़ी अनुसरण और उसका पालन प्रशंसनीय हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन हमारी संस्कृति की पहचान हैं और इससे वातावरण में जो शुद्धता आती है। भक्तों का भक्तिभाव में लीन होना और आपसी सद्भाव व मानवता का परिचय देना आने वाली पीढ़ियों के लिए विरासत साबित होगा।
इस दौरान विधायक दीया कुमारी के साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसकौर मीना, प्रधान सुरजमल बैरवा, भाजपा के अन्य कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।