स्थानीय विधायक दीया कुमारी ने सूरवाल में किसान सेवा केन्द्र सह विलेज नॉलेज सेंटर, यात्री प्रतीक्षालय व कुश्ती दंगल कार्यक्रमों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक दीया कुमारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसान सेवा केन्द्र से किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी, उनका क्रियान्वयन सहित समस्याओं के निराकरण में मदद मिलेगी। विधायक ने किसानों को इसका प्रयोग कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।
विधायक ने यात्री प्रतीक्षालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि यात्री प्रतीक्षालय से यात्रियों व यहां आने वाले आमजन को आराम करने की सुविधा प्रदान होगी और यह क्षेत्रवासियों की लम्बे समय से चली आ रही मांग थी जिसे पूरा करना अत्यन्त आवश्यक था, वहीं क्षेत्रवासियों ने इस यात्री प्रतीक्षालय के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया।
कुश्ती दंगल कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर विधायक दीया कुमारी ने कहा कि कुश्ती दंगल हमारे क्षेत्र का पारम्परिक कार्यक्रम है जिसमें जनता द्वारा एकजूट होकर अपनी सांस्कृतिक विरासत के तहत एक मंच पर आकर कार्यक्रम का आनन्द लिया जाता है वहीं इससे आपसी भाईचारा व सद्भाव भी बढता है।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश जैन, प्रधान सुरजमल बैरवा,सत्यनारायण धाकड़, सुनीता वर्मा,अनीता जैन, सरपंच धर्मराज मीणा, चन्द्रप्रकाश सुगंधी,अशोक राज मीणा, कुलदीप जैलीया, सिराज अहमद, हंसराज मीणा, मुकन्ती प्रजापत मीरा सैनी, चम्पालाल,अल्का शर्मा, कृष्णा गुप्ता,गायत्री माहेश्वरी,नवनीत जैन, हंसराज मीणा, प्रेमराज मीणा, गिरिजा मीना, मुकेश शर्मा मौजूद रहे।