गंगापुर सिटी के स्थानीय विधायक रामकेश मीना ने बंजारा की ढाणी पहुंच कर अग्नी पीड़ित शंकर बंजारा के गरीब परिवार को ढांढस बंधाया।
विधायक मीना ने बंजारा की ढाणी पहुंचकर पीड़ित परिवार से उनका हाल जाना। ग्राम पंचायत छाबा के ग्राम ताजपुर की बंजारा ढाणी के पीड़ित परिवार ने बताया कि 12 जनवरी की रात्रि को छप्परपोश एवं पाटोर में आग लगने से घर में रखा गेहूं, रजाई-गद्दे एवं 6 मवेशी के साथ घर का अन्य सामान भी जल गया।
विधायक ने पीड़ित को 51 सौ रूपये की नगद आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए साथ उपस्थित उपजिला कलेक्टर गंगापुर सिटी अनिल कुमार चौधरी एवं पटवारी को पीड़ित परिवार की मदद के लिए हर जरूरी सरकारी सहायता दिलाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान छाबा सरपंच महेश, चूली सरपंच काडू गुर्जर, पूर्व जिला प्रमुख मिट्ठू गुर्जर, गिरधारी ठेकेदार एवं अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इसके पश्चात विधायक रामकेश मीना ने ग्राम ताजपुर की बैरवा बस्ती में ग्रामीणों के बीच जाकर जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने विधायक को गांव की समस्याओं से अवगत कराया जिस पर विधायक रामकेश मीना ने सम्बन्धित अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान करने के निर्देश दिये।