पुलिस द्वारा खाली ट्रेक्टर ट्रोली पकडने की शिकायत पर स्थानीय विधायक दानिश अबरार पुलिस लाइन पहुंचे। यहां पर उन्होंने खाली ट्रोलियों को देखकर पुलिस अधीक्षक से वार्ता की। पुलिस अधीक्षक द्वारा खाली ट्रेक्टर ट्रोलियों को छोड़ने के आश्वाशन के बाद विधायक किसानों के साथ वहां से रवाना हुए।
विधायक सूत्रों के अनुसार उलियाणा सहित कई गांवों के ग्रामीण पुलिस द्वारा खाली ट्रेक्टर ट्रोलियों को पकड़कर किसानों को बेवजह परेशान करने की शिकायत लेकर विधायक दानिश अबरार से मिले। किसानों ने बताया कि गांव से शहर में कृषि कार्य के लिए ट्रेक्टर ट्रोली लेकर शहर आने पर पुलिस द्वारा उन्हें पकड़ लिया जाता है। उन्होंने बताया कि कुछ किसान दोपहर बाद खाली ट्रेक्टर ट्रोली लेकर गांव जा रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़कर पुलिस लाइन में खड़े करवा दिए। किसानों की शिकायत की पड़ताल के लिए विधायक किसानों को लेकर पुलिस लाइन पहुंचे। यहां पर उन्होंने ट्रोलियों को खाली देखने के बाद पुलिस अधीक्षक से जानकारी लेते हुए स्थिति से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने उन्हें किसानों के ट्रेक्टर ट्रोली छोड़ने का विश्वाश दिलाया। इस दौरान अबरार ने सभी किसानों से ट्रोलियों पर नंबर लिखवाने की बात कही।