चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के बच्चों को स्वस्थ्य दांतों व मुख की सौगात देने के लिए एक बार फिर से जिले में बच्चों के इलाज के लिए मोबाइल डेंटल वेन आई है।
जिसके जरिए दूर दराज में बसे ग्रामीण इलाकों में मुख व दांतों संबंधी बीमारी झेल रहे बच्चों को राहत मिलेगी। वैन के माध्यम से बच्चों के मुख व दांतों का उपचार निशुल्क किया जा रहा है व आवश्यक होने पर दवा भी दी जा रही हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.टी.आर. मीना ने बताया कि आगामी दिनों में यह मोबाइल वैन जिले के सभी पांचों ब्लाॅकों सवाई माधोपुर, बौंली, बामनवास, गंगापुरसिटी, खंडार के ग्रामीण व दूर दराज के इलाकों में जाकर बच्चों के मुख व दांतों का इलाज करेगी। उन्होंने बताया कि यह मोबाइल वैन जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिहाज से एक सौगात है इस वैन के माध्यम से एक ब्लाॅक में दो अलग अलग स्थानों पर दो दिवसीय शिविर लगाकर आमजन को राहत पहुंचाई जाएगी। बच्चो व बडों को इसके माध्यम उपचारित किया जा रहा है वैन की सुविधाएं सुबह 9 बजे से पांच बजे तक कैंप में इलाज कर रही है।
जिले भर में कुल 20 शिविर लगाए जा रहें हैं जिनमें से पहला शिविर 1 मई मंगलवार को गंगापुरसिटी ब्लाॅक के पीएचसी सेवा में आयोजित किया गया। 2 मई को पीएचसी सेवा, 3, 4 मई उप जिला अस्पताल गंगापुर सिटी, 7, 8 मई सीएचसी बामनवास, 9, 10 मई पीएचसी बरनाला, 11, 12 मई सीएचसी मित्रपुरा, 14, 15 मई पीएचसी भाडौती, 16, 17 मई पीएचसी सूरवाल, 18, 19 मई पीएचसी शिवाड, 21, 22 मई पीएचसी बहरांवडा कलां, 23, 24 मई पीएचसी फलौदी में शिविर आयोजित किया जाएगा।