सवाई माधोपुर के शिवाड़ कस्बे में 3 मार्च से 8 मार्च तक महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु घुश्मेश्वर द्वादशवां ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं।
घुश्मेश्वर द्वादशवां ज्योतिर्लिंग ट्रस्ट शिवालय के मीडिया प्रभारी कुमुद जैन ने बताया की इस दौरान मोबाइल में इन्टरनेट सर्विस ना के बराबर भी नहीं चल रही हैं और नेटवर्क की समस्या के चलते श्रद्धालुओं को कॉल करने में भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा मोबाइल नेटवर्क सर्विस देने वाली कंपनियों को भी कई बार इस समस्या से अवगत करवाया गया है परन्तु अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है।
इन्टरनेट सेवाओं के ठप होने के चलते मेले का कवरेज करने में मीडियाकर्मियों को भी परशानी का सामना करना पड़ है।