चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में 27 जून से 10 जुलाई तक योग्य दम्पत्तियों में सीमित परिवार व बच्चों में अंतराल रखने के लिए मोबिलाइजेशन पखवाड़ा मनाया जाएगा। पखवाड़े के अंतर्गत योग्य दम्पत्तियों से संपर्क कर उन्हें सीमित परिवार और स्थाई व अस्थाई परिवार कल्याण के साधनों की जानकारी दी जाएगी।
इस दौरान कस्बे, गांव व ढाणियों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में जन जाग्रति पैदा करेंगी।
इसके साथ ही 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जाएगा। विश्व जनसंख्या दिवस के सफल आयोजन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में उप-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दौलत राम यादव की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों के चयन और व्यस्थाओं के बारे में चर्चा की गई।
बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कैलाश सोनी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा, जिला आईईसी समन्वयक प्रियंका दीक्षित और डीपीओ दीपक शर्मा मौजूद रहे।
मानसिक स्वास्थ्य शिविर भगवतगढ सीएचसी में होगा आयोजित:
मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार 27 जुलाई को भगवतगढ सीएचसी में मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा।
शिविर में डाॅ. के.जी. लखेरा अपनी सेवाएं देंगे।