स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सूरवाल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई सत्र 2020 के घोषित किये गये रिजल्ट में बेहतर प्रदर्शन करते हुए लगभग परिणाम शत-प्रतिशत रखा।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि सबसे अधिकतम अंक सुफियान खान ने 91 प्रतिशत प्राप्त किए। उसके बाद द्वितीय नंबर पर दीपिका मीणा ने 80 प्रतिशत प्राप्तांक प्राप्त किए और तीसरे नंबर पर शिवराज मीणा ने 71 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ओम प्रकाश साहू ने प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को माला पहनाकर, स्मृति चिन्ह भेंट कर तथा मिठाई खिलाकर उनका अभिवादन किया।
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय के सभी शिक्षक आले अहमद जैदी, सी पी वर्मा, बबलू मीणा, उमर बैग, सगीर मोहम्मद, ओमप्रकाश मीणा, राजाराम मीणा, अब्दुल कलाम, रजनीश बैरवा आदि उपस्थित थे। यह विद्यालय का दूसरा सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट था जिसमें विद्यालय ने पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष बेहतर प्रदर्शन किया। सभी शिक्षक साथियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस अवसर पर एक दूसरे को बधाइयाँ दी।