मो. शाकिर एवं शाहिद जैदी को पीएचडी की उपाधि
जिले के शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय पीजी महाविद्यालय के उर्दू विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर मो. शाकिर एवं विभागाध्यक्ष शाहिद जैदी ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर से पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर जिले व समाज का नाम रोशन किया है। जिले के मलारना डूंगर निवासी मोहम्मद शाकिर सुपुत्र अलीशेर खान बहलीम ने अहद ए हाजिर के मशहूर अफसाना निगार रतन सिंह की शख्सियत, फन और अदबी खिदमात पर तथा शाहिद जैदी ने इकबाल मजीद – शख्सियत और फन विषय पर अपना शोध किया।
दोनों ने ही राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर के उर्दू विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सरवतुन्निसा खान के निर्देशन में अपने शोध विषय सफलतापूर्वक पूर्ण किए। मोहम्मद शाकिर वर्तमान में शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर उर्दू के पद पर कार्यरत हैं। पीएचडी की उपाधि हासिल करने पर उनके परिजनों एवं समाज के लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए उनकी इस सफलता पर बधाई दी।