गांगपुर सिटी में शहर की मुख्य बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य ब्रांच में पैसा जमा करवाने आये ग्राहक के बैग में से 76,500 रुपये चोरी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित अजय कुमार मीणा निवासी मीनपाड़ा ने बताया कि वह दोपहर को यूनाइटेड बैंक से करीब सात लाख रूपये से अधिक राशि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य ब्रांच में नाम करने आया था। इस दौरान जब लाइन में लगा हुआ था तो किसी ने उसके बैग की चैन खोलकर एक गड्डी जो कि 76,500 रुपये की थी वह निकाल की।
पीड़ित को पता चलने पर उसने इसकी सूचना कोतवाली थाने में दी। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौका मुआयना किया व बैंक के सीसीटीव फुटेज खंगाले। सीसीटीव फुटेज में दो महिलाओं को संदिग्ध माना गया। इसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। पीड़ित अजय ने बताया कि बार – बार उसके कहने पर पुलिस ने शाम तक उसकी नहीं सुनी ना ही एफआईआर दर्ज की तथा पुलिस का रवैया भी ठीक नहीं लगा। साथ ही बताया कि एसडीम के आदेश के बाद भी उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई।