राज्य में फिर सक्रिय हुआ मानसून
जयपुर: राज्य में फिर सक्रिय हुआ मानसून, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट, राज्य के 7 जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट, वहीं 18 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट, श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर जिलों में जारी किया ऑरेंज अलर्ट, रिमझिम बारिश से तेज बारिश का दौर जारी रहने के साथ भारी बारिश की बताई जा रही है संभावना, वहीं दौसा, भरतपुर, जयपुर, अलवर, धौलपुर, सवाई माधोपुर, करौली, बूंदी, टोंक, बारां, झालावाड़, कोटा, सीकर, झुंझुनूं, अजमेर, पाली, भीलवाड़ा, बाड़मेर जिलों में जारी किया येलो अलर्ट, मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की जताई जा रही संभावना।