शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया पर आज सोमवार को क्षेत्र के अधीन आने वाली आशा सहयोगिनियों की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान संस्था के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. संदीप शर्मा और पब्लिक हैल्थ मैनेजर विनोद शर्मा द्वारा सभी आशा सहयोगिनियों की माह दिसम्बर तक के कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश प्रदान किये गये।
इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आयोजित किये जा रहे शक्ति दिवस, नियमित टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जांचे, राजश्री द्वितीय किस्त, शुभलक्ष्मी योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, महिला नसबन्दी, अन्तरा इंजेक्षन, मीसिंग डिलेवरी एवं मीसिंग इम्यूनाइजेशन आदि सभी कार्य के बारे में विस्तृत रुप से समीक्षा की गई और सभी आशाओं को अपनी रिपोर्ट समय पर उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया।
सभी आशाओं को पीसीटीएस पोर्टल पर ऑनलाइन करवाने हेतु निर्धारित दिवस के दिन संस्था पर उपस्थित रहकर ऑनलाइन करवाने हेतु निर्देश दिये गये। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान जो पहले माह की 9 तारीख को आयोजित किया जाता था।
उसे अब माह में तीन दिवस 9, 18 व 27 तारीख के दिन आयोजित किया जाएगा जिसमें क्षेत्र की आशाओं को अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को जांच हेतु लाने के लिए कहा गया। पीएमजेएवाई के तहत सभी लाभार्थियों की केवाईसी करने, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ने हेतु सभी आशाओं को निर्देश प्रदान किये गये।