देश भर में मनाए जा रहे स्वराज के 75 वर्ष के तहत सवाई माधोपुर नगर में एबीवीपी द्वारा तिरंगा मैराथन का आयोजन किया गया। तिरंगा मैराथन का आयोजन अहिंसा सर्किल सवाई माधोपुर से अनाज मंडी तक किया। दौड़ने के लिए उत्साहित छात्र – छात्राओं की भीड़ प्रातः सात बजे से पहले ही जमा हो गई। दौड़ में 130 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनको आयोजकों द्वारा झंड़े वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जयपुर प्रांत के प्रांत कार्यवाहक गेंदालाल द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वाधीनता का 75वां अमृत महोत्सव हम सबके लिए उन क्रांतिकारियों को याद करने का अवसर है जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहुति दी।
विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वराज 75 वर्ष के उपलक्ष्य में तिरंगा मैराथन का आयोजन कर मातृभूमि के लिए प्राणों की आहुति देने वाले ज्ञात-अज्ञात हुतात्माओं को याद किया गया। गेंदालाल ने 14 वर्ष की उम्र में अंग्रेजों को भगाने में सहायक खुदीराम बोस का भी वर्णन किया,आजाद हिंद सेना के बारे में विस्तार से वर्णन किया। सरदार वल्लभभाई पटेल और भगत सिंह आदि के बारे में भी बताया। इस अवसर पर सवाई माधोपुर जिला प्रचारक दीपक कुमार, विभाग संयोजक अजय जैलिया, जिला संयोजक हेमंत शर्मा, प्रांत कार्यसमिति सदस्य विजय राठौड़, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य हिमांशु जेलिया, जिला सोशल मीडिया संयोजक मनु पारीक, युवराज चौधरी, विजय गुर्जर, नगर मंत्री युवराज जादौन, पूर्व कार्यकर्ता अमन चौधरी एवं नवल चौधरी व सवाई माधोपुर जिला संगठन मंत्री शिवम आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
शबरी ऑर्गेनिक
शुद्धता व गुणवत्ता आपके द्वार