बालोतरा जिले के पचपदरा में गत शुक्रवार को रात पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर जिश्म*फरोशी का भंडाफोड़ किया है।पुलिस ने मौके से 18 से अधिक युवक-युवतीयों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से कई लड़कियां विदेशी नागरिक हैं। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को स्पा सेंटर की आड़ में जिश्मफरोशी की शिकायत मिली थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को रात स्पा सेंटर पर रेड की। रेड से पहले पुलिस ने अपना बोगस ग्राहक भेजा और जैसे ही उसने इशारा किया पुलिस मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने मौके से 18 से अधिक युवक-युवतीयों को गिरफ्तार किया है।
इनमें से कई लड़कियां विदेशी नागरिक हैं, जिनमें से अधिकतर लड़कियां रशियन बताई जा रही हैं। पुलिस ने आरोपियों को पचपदरा थाने में ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की सूचना मिलते ही पत्रकार थाने के बाहर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अभी कार्रवाई चल रही है और सुबह तक मामले की जानकारी दी जाएगी। थाने के आसपास कई लोग अपने पहचान वाले गिरफ्तार युवकों के इस मामले से नाम हटाने के लिए पहुंच गए। पत्रकारों ने मामले को उजागर कर कार्यवाही की सूचना को सार्वजनिक कर दिया। उनके नाम पर्थकरण करवाने के अरमानों पर पानी फेर दिया। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।