पीएम कुसुम सौर पम्प संयंत्र स्वीकृति-पत्र वितरण समारोह आयोजित
पीएम कुसुम सौर पम्प संयंत्र स्वीकृृति-पत्र वितरण समारोह प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में बुधवार को राज्य कृषि प्रबंध संस्थान, दुर्गापुरा जयपुर में आयोजित हुआ। जिसका जिला स्तरीय समारोह विडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा तथा कृषि उद्यानिकी एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने राज्य कृषि प्रबंध संस्थान, दुर्गापुरा जयपुर में 50 हजार से अधिक कृषकों को सोलर पम्प संयंत्र स्वीकृति पत्र वितरण करने का शुभारम्भ कर लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए।
यह कार्यक्रम विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिलो के पंचायत समिति केन्द्रों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हुआ। कृषि उद्यानिकी एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री ने कहा कि सोलर पम्प के लिए लगभग 50 हजार किसानों को स्वीकृतियां जारी की गई है, जिस पर 1830 करोड़ रूपये का व्यय होगा, जिसमें से 908 करोड़ रूपये अनुदान के रूप में कृषकों को प्रदान कर लाभान्वित किया जाएगा। उक्त सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना से लगभग 200 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए बिजली की उपलब्धता पर निर्भर नही रहना पड़े, इसके लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों को खेतों में सोलर पम्प लगाने पर 60 प्रतिशत एवं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति हेतु राज्य मद से 45 हजार रूपये का प्रति कृषक अतिरिक्त अनुदान दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार की इस पहल का ही परिणाम है कि प्रदेश के किसान कृषि विद्युत कनेक्शन, डीजल चलित संयंत्रों एवं अन्य वैकल्पिक साधनों पर निर्भर रहने के बजाय सौर पम्प लगाने के लिए प्रेरित हो रहे है। सौर पम्पों का खेतों में सिंचाई के लिए उपयोग होने से किसानों की बिजली पर निर्भरता कम हुई है, साथ ही हरित ऊर्जा के रूप में सौर ऊर्जा के उपयोग को भी बढ़ावा मिल रहा है। संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार रामराज मीना एवं उप निदेशक उद्यान पांचूलाल मीना ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में करीब 25 लाभार्थी कृषकों को सोलर पम्प संयंत्र स्वीकृति पत्र वितरित किए।
इसी प्रकार जिले की सभी पंचायत समिति स्तरीय कार्यक्रमों में करीब 407 लाभार्थी कृषकों को सोलर पम्प संयंत्र स्वीकृति पत्रों का वितरण किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में उप निदेशक कृषि पीडी आत्मा अमर सिंह, उप निदेशक फूल उत्कृष्टता केन्द्र लखपत लाल मीना, सहायक निदेशक उद्यान बृजेश कुमार मीना, सहायक निदेशक कृषि विस्तार खेमराज मीना, सहायक निदेशक मुख्यालय गोपाल लाल शर्मा सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया।