जयपुर: मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान (Chief Minister Plantation Campaign) के तहत शिक्षा विभाग (Education Deparment) द्वारा जयपुर (Jaipur) संभाग में एक ही दिन में 9 लाख 92 हजार 241 वृक्षारोपण (Plantation) किये गए है।
संभागीय आयुक्त डॉ. आरुषि मलिक (Divisional Commissioner Dr. Aarushi Malik) ने बताया कि अभियान के तहत जयपुर जिले में 50 हजार 104, जयपुर ग्रामीण (Jaipur Rural) जिले में 1 लाख 45 हजार, दौसा (Dausa) जिले में 3 लाख 45 हजार 243, अलवर (Alwar) जिले में 3 लाख 26 हजार 978, कोटपूतली-बहरोड़ (Kotputli Behror) जिले में 81 हजार 923, खैरथल-तिजारा (Kherthal Tijara) जिले में 23 हजार 953 एवं दूदू (Dudu) जिले में 19 हजार 40 वृक्षारोपण किये गए हैं।
संभागीय आयुक्त डॉ. आरुषि मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान (Rajasthan) में वृक्षों (Tree) की कमी एवं बढ़ते तापमान (Temperature) को देखते हुए मानसून (Monsoon)के मौसम (Weather) में राज्य सरकार द्वारा सघन वृक्षारोपण किया जा रहा है। वृक्षारोपण अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु राजकीय विद्यालयों में अधिकाधिक वृक्षारोपण करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया था।
अभियान के तहत वन विभाग को आवश्यकतानुसार पौधे उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये गए थे। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण के बाद संबंधित अधिकारियों को ही पौधे की सुरक्षा एवं पर्याप्त जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी निर्देशित किया गया है।