जिले के खंडार ब्लॉक अब शिक्षा के क्षेत्र में अपने कदम बढ़ा रहा है। खंडार ब्लॉक से हर कोई सरकारी भर्ती में चयन होता नजर आ रहा है। खंडार ब्लॉक से इस वर्ष शिक्षक भर्ती अध्यापक लेवल प्रथम में 40 से अधिक विद्यार्थियों ने सरकारी प्राथमिक अध्यापक में अंतिम रूप से चयन होकर खंडार ब्लॉक का नाम रोशन कर दिया है। चयनित अभ्यर्थी कैलाश जाट ने बताया कि 2020 से अध्यापक की तैयारी कर रहा था मुझे इस वर्ष 2023 में जाकर सफलता हासिल हुई।
मेरे पिताजी कृषि का कार्य करते है। इसी प्रकार खंडार ब्लॉक के सुखवास गांव का विद्यार्थी बलराम सैनी ने चाय बनाकर अपनी आजीविका चलाते हुए एवं यश मथुरिया ने प्रतिनिधि दुकान पर कार्य करते हुए अध्ययन जारी रखा एवं दोनों ने प्राथमिक शिक्षक में सफलता हासिल की और माता-पिता का नाम रोशन कर दिया।
इसी क्रम में खंडार के दौलतपुर गांव से दीपक कुमार शर्मा पुत्र मुरारी लाल शर्मा, पिपलेट से योगेंद्र जाट व केशव जाट तथा उम्मीद प्रजापत, बहरावंडा खुर्द से योगेंद्र जाट, पवन कुमार जाट तथा मई कला से कैलाश जाट पुत्र रामकिशन जाट व दिनेश शर्मा, किशनगढ़ छाहरा से श्यामा जाट तथा ओम प्रकाश शर्मा, भूलनपुर से अनामिका चौधरी, बहरावंडा कलां से चेतराम जाट, सिंगोर कला से हनुमान जाट, चिरौली से रणवीर गुर्जर, सांवटा से बनवारी गुर्जर, सेवती कला से मुरारी जाट, करौली ताराचंद से धनपाल जाट, तोड़ से सी एल जाट, गोकुलपुर से हरिशंकर जाट, कमोकरी से गोविंद जाट, खंडार से लवली मथुरिया व शालिनी मथुरिया तथा रीना महावर, बोदल से प्रकाश गुर्जर आदि का प्राथमिक अध्यापक में अंतिम रूप से चयन हुआ।