Friday , 4 April 2025
Breaking News

ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से मां की हुई मौत – 6 माह का बेटा सुरक्षित

लालसोट-सवाई माधोपुर मेगा हाइवे स्थित तारनपुर गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार विमला (25) पत्नी घमण्डी लाल मीना निवासी सुन्दरपुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 महीने का मासूम बेटा सुरक्षित बच गया। हादसे में मृतका के पति के मामूली चोट आई है। उधर हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली भी पलट गई। ट्रॉली खाली थी तथा बजरी लोडिंग में उपयोग आने वाले लकड़ी के फट्टे लगे थे। ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने के बाद चालक भी मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस की मदद से शव मलारना डूंगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। इस दौरान हादसे में घायल पति घमण्डी लाल मीना को भी प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी देदी। यह है मामला पुलिस व परिजनों के अनुसार घमण्डी लाल पुत्र कैलाश चंद मीना निवासी सुन्दरपुर अपनी पत्नी विमला के साथ अपने 6 महीने के बीमार बेटे को चिकित्सक को दिखाने के लिए बाइक से सवाई माधोपुर जा रहे थे।

Mother Death being hit tractor trolley 6 month old son safe Lalsot Sawai Madhopur Mega Highway

रास्ते में लिंक सड़क से लालसोट-सवाई माधोपुर मेगा हाइवे पर पहुंचने के बाद सवाई माधोपुर की तरफ तारनपुर गांव के पास पहुंचते ही पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर पीछे बेटी विवाहिता अपने बेटे के साथ उछल कर हाइवे पर गिर गई। इस दौरान तेज रफ्तार में चल रहा ट्रैक्टर ट्रॉली विवाहिता के सिर को कुचलते हुए आगे निकल गया। जबकि मासूम बेटा ट्रैक्टर ट्रॉली के दोनों पहियों के बीच में आने से बच गया। इस दौरान ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक चला रहा पति भी घसीटता हुआ दूर जा गिरा। हादसे का पता चलते ही आस पास से ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने सड़क पर तड़प रहे मासूम को गोद में उठा कर दुलारा व घायल घमण्डी को भी सम्भाला। उधर खून से लथपथ पत्नी को देख घमण्डी भी मौके पर बेहोश गया। हादसे का पता चलते ही घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ को देख वाहन चालकों ने भी हाइवे किनारे अपने वाहनों को रोक दिया। इससे जाम जैसे हालात बन गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर यातायात सुचारू करवाया। मौके पर पहुंचे मलारना चौड़ निवासी (सरपंच पति) रामावतार मीना ने बताया कि हाइवे से रात दिन बजरी के ओवरलोड ट्रैक्टर निकलते रहते है। इतने ही खाली ट्रैक्टर ट्रॉली तेज रफ्तार में बनास नदी की तरफ जाते हैं। इनसे अक्सर हादसे होते रहते हैं।

इनका कहना है की:-
तारनपुर गांव के पास ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से एक विवाहिता की मौत हुई है। ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर भाड़ौती पुलिस चौकी में खड़ा किया है। ट्रैक्टर ट्रॉली खाली था जिसमें लकड़ी के फट्टे लगे हैं। हादसे के बाद चालक फरार है। चालक की तलाश कर रहे हैं। अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है – जितेंद्र सिंह एसएचओ, थाना मलारना डूंगर

About Vikalp Times Desk

Check Also

The third installment for Hajj Pilgrimage-2025 will be deposited by April 3

हज यात्रा-2025 के लिए तीसरी किस्त 3 अप्रैल तक होगी जमा

जयपुर: हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई द्वारा सूचित किया गया है कि अन्तर्राष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट, …

rawanjana Dungar police sawai madhopur news 29 march 25

चोरी के मामले में 5 साल से फ*रार 10 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा

चोरी के मामले में 5 साल से फ*रार 10 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा …

The minister in charge inspection of medical college Sawai Madhopur

मेडिकल कॉलेज की दीवारों में दरार और सीलन देख नाराज हुए प्रभारी मंत्री

सवाई माधोपुर: राज्यमंत्री, सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने गुरूवार …

Soorwal Police Sawai madhopur news 29 march 25

सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा

सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: सूरवाल थाना पुलिस की सायबर …

Udei mode police sawai madhopur news 28 march 25

बाइक सवारों द्वार राहगीरों से मोबाइल छीनने के 3 आरोपियों को दबोचा

बाइक सवारों द्वार राहगीरों से मोबाइल छीनने के 3 आरोपियों को दबोचा       …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !