राधा अष्टमी के अवसर पर मातृशक्ति विश्व हिंदू परिषद की बहिनों ने प्रीति कुमावत के निवास स्थान और नीलकण्ठ महादेव मंदिर में राधा अष्ठमी का उत्सव धूमधाम से मनाया। मातृशक्ति जिला संयोजिका दीपिका सिंह चौहान ने बताया कि इस अवसर पर चंद्रमोहन शर्मा, ऋचा जायसवाल ने भजन गाए।
वासुदेव कृष्ण आरुषि शर्मा ने राधा रूप में सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में ममता शर्मा, दीपिका सिंह, अलका शर्मा, सोनिया, आशा कौशिक, कलावती, दीक्षा कुमावत, अंजू रेणु मंजू आदि महिलाएं शामिल रही।