चौथ का बरवाड़ा कस्बे में उच्च प्राथमिक आदर्श विद्या मंदिर में राष्ट्र निर्माण में मां की भूमिका विषय पर मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र की लगभग 150 महिलाओं ने भाग लिया। विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य अनेन्द्र सिंह आमेरा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई पूर्व जिला परिषद सदस्या सीमा शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विद्या मंदिर में जो प्रयास किए जाते हैं वह सराहनीय हैं। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए बद्रीलाल शर्मा (वरिष्ठ स्वयं सेवक एवं अध्यक्ष केशव गौशाला भगवतगढ़) ने कहा कि प्रारंभ से ही आदर्श विद्या मंदिर में शिशु के सर्वांगीण विकास हेतु 12 आयामों के माध्यम से अध्ययन कराया जाता है।
बालिका शिक्षा के विषय में शर्मा ने कहा कि समाज में सभी प्रकार की कुरीतियों को दूर करने हेतु बालिका शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। राष्ट्र निर्माण हेतु शिवाजी, महाराणा प्रताप, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई जैसे राष्ट्रीय सपूतों का जन्म भारत की गोद में ही संभव हो सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रबंध समिति अध्यक्ष गोपाल लाल शर्मा समाज में नारी के महत्व को बताया। इस अवसर पर विद्यालया प्रबंध समिति व्यवस्थापक शंकरलाल सैनी, कोषाध्यक्ष अनिल जैन, जिला संस्कार केंद्र प्रमुख महेंद्र वर्मा, प्रधानाचार्य रमेश चंद शर्मा सहित सभी आचार्य आचार्या उपस्थित रहे।