स्तनपान की महत्वता को आमजन तक पहुंचाने एवं जनजागरण के उद्देश्य से आज रणथंभोर कॉलेज ऑफ नर्सिंग प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत प्रदर्शनी एंव कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज छात्रों द्वारा स्तनपान सम्बंधित टॉपिक्स पर आधारित विभिन्न मॉडल्स, पेंटिंग्स, चार्ट्स, का प्रदर्शन किया।

सी.एम.एच.ओ. डॉ. तेजराम मीना एवं पी.एम.ओ डॉ. रंगलाल मीना ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
कार्यक्रम में डॉ. सुनील शर्मा प्रभारी मदर मिल्क बैंक ने कॉलेज विद्यार्थियों को माँ के दूध की महत्वता बताई, एंव डॉ. आर एल मीना पी.एम.ओ ने मदर मिल्क बैंक की सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
सैयद बलीग़ अहमद द्वारा समाज में माँ के दूध से जुडी भ्रांतियों के बारे में बताया उन्होंने बताया की माँ का दूध प्रकृति का अनुपम उपहार है। रूढ़िवादी समाज में इन भ्रांतियों के चलते शिशु के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ता है।
सी.एम.एच.ओ.डॉ.तेजराम मीना ने प्रदर्शनी में क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरुस्कृत करते हुए विभाग द्वारा आयोजित सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों में सहयोग की अपील की।
मंच संचालन करते हुए कॉलेज प्राध्यापक अशोक कुमार बैरवा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी एनएचएम नवलकिशोर अग्रवाल, भूपेश शर्मा जिला पी.पी. समन्वयक टी.बी. अस्पताल, ताहिर खान गिरधारीलाल सोनी, बुद्धिप्रकाश बैरवा, पूजा गौतम, रश्मि कुमावत, सोनू बैरागी एवं कॉलेज छात्रों ने भाग लिया।