राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शहर, सवाई माधोपुर कक्षा 1 से आठवीं तक की छात्राओं को प्रकृति से जोड़ने हेतु हर घर में गमलों में पौधे लगाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समसा के सहायक कार्यक्रम समन्वयक राकेश मीना, विशिष्ट अतिथि फूल उत्कृष्टता केन्द्र सवाई माधोपुर के उप निदेशक लखपत लाल मीना रहे।
कार्यक्रम में छात्राओं को किस पौधों के लिए मिट्टी तैयार की जाये और पौधों को लगाने की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त कृषि व बागवानी में रोजगार के क्या अवसर है तथा इसके द्वारा कैसे आत्मनिर्भर बन सकते हैं की जानकारी दी गई।
संस्था प्रधान नीरू गोयल ने अतिथियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया तथा छात्राओं को हुनर है, तो कदर है, इस सिद्धान्त को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर व्यासाधिक शिक्षा प्रमारी महेन्द्र कुमार शर्मा, उपप्राचार्य कंचन श्रीवास्तव, प्रेमलता मीणा, व्या. शि. प्रशिक्षक संतोष गर्ग उपस्थित रहे।