शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय पीजी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. हरिचरण मीना ने बताया कि आगामी 7 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के प्रति जागरूक करने के लिए स्वयं सेवकों द्वारा एक रैली निकाली गई और मतदान लोकतंत्र का आधार है विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. ओपी. शर्मा ने बताया कि मतदान हमारा अधिकार है और मतदान हमारा कर्तव्य भी है अतः हमें वोट जरूर डालना चाहिए।
जिला संयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. हनुमान प्रसाद मीना ने बताया कि लोकतांत्रिक देश में मतदान एकमात्र ऐसा साधन है जिससे देश की जनता स्वयं अपने देश का विकास निर्धारित कर सकती है। संगोष्ठी में कार्यक्रम अधिकारी प्रेम सोनवाल ने बताया कि इस बार जो युवा प्रथम बार वोट डाल रहे हैं उन्हें गर्व होना चाहिए कि उनके वोट की शक्ति से भारतीय लोकतांत्रिक परंपरा को मजबूती मिलती है। अतः हमें इस लोकतांत्रिक पर्व में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए और अधिक से अधिक मतदान करना चाहिए।इस के बाद महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. ओपी. शर्मा ने स्वयंसेवकों की मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली महाविद्यालय के दक्षिण परिसर से प्रारंभ होकर बस डिपो चैराहे से होते हुए हमीर सर्किल पहुंची। यहां से रैली हमीर ब्रिज होते हुए बजरिया तक पहुंची। रैली में स्वयंसेवकों द्वारा बैनर एवं तख्तियों पर मतदाता जागरूकता के स्लोगन लिखकर एवं मतदान जागरूकता के नारे लगाते हुए लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। रैली की समाप्ति पर कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. ओपी शर्मा ने महाविद्यालय परिसर में स्वयंसेवकों कोे भारतीय लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने एवं लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने की शपथ ग्रहण करवाई। इस रैली में कार्यक्रम अधिकारी मीठालाल मीना एवं विजय कुमार बंशीवाल एवं संकाय सदस्य डॉ. ज्योति अरुण, डाॅ. गुन्जिका दुबे एवं उर्मिला मीना ने भी भाग लिया।