सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का धरना जारी
सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का धरना जारी, मांग पूरी नहीं होने पर धरना कल भी रहेगा जारी, सांसद मीणा ने कोरोना से अनाथ हुए बच्चों के लिए रखी विशेष पैकेज की मांग, पुलिसकर्मियों पर लगाया रामभजन की हत्या का आरोप, मृतक के पुत्र पर दबाव डालकर गलत प्राथमिकी दर्ज करवाने का भी आरोप, महेंद्र मीणा के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग, इन मांगो को लेकर सांसद मीणा बैठे है धरने पर, जीनापुर निवासी दो बेसहारा बच्चे एवं एक बच्चा निवासी अजनोटी भी है शामिल, सूरवाल निवासी म्रतक महेंद्र मीणा की पत्नी भी शामिल।