सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने दर्शनार्थियों व पर्यटकों की समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
राज्य सभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने आज सोमवार को रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेशजी महाराज, शोलेश्वर महादेव, अमरेश्वर महादेव, जोझेस्वर महादेव व आड़ा बालाजी मंदिर के जीर्णोद्धार एवं दर्शनार्थियों को आने-जाने में होने वाली समस्याओं को लेकर एवं होटल व्यवसायियों, जिप्सी कैंटर चालकों एवं गाइडो व पर्यटकों की समस्याओं को लेकर जयपुर में हैड ऑफ फॉरेस्ट, राजस्थान दीप नारायण पांडेय को जयपुर उनके निवास पर जाकर ज्ञापन दिया। इस दौरान सांसद ने रणथंभौर में पर्यटकों की लगातार बढ़ती आवक को देखते हुए रणथंभौर नेशनल पार्क में साइटीगं के लिए वाहनों की संख्या में इजाफा करने की भी मांग की।
इस पर दीपनारायण पांडेय ने अतिशीघ्र सवाई माधोपुर का दौरा कर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर दीपनारायण पांडेय ने डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को औषधीय पौधा भेंट किया। इस अवसर पर पूर्व उपसभापति नगरपरिषद राजेश गोयल, दीनदयाल मथुरिया, रामहरि चौधरी, शशांक सारस्वत, डीके मीणा, पम्मी जैन, जयप्रकाश सामरिया और राजू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।