सांसद टोंक सवाई माधोपुर सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने जिला मुख्यालय पर खैरदा, आलनपुर, शहर सवाई माधोपुर मे स्थित गौशालाओं मे पहुंचकर, गायों को हरा चारा डाला, तथा तीनों गौशालाओं में 51-51 हजार रूपये की नकद राशि गौ सेवा के लिए दान की। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित गौपालको को कम्बल भी वितरित किए एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर सवाई माधोपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश जैन, जिला महामंत्री भरत मथुरिया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनिता वर्मा, पूर्व जिला प्रमुख स.मा. प्रहलाद मथुरिया, पूर्व प्रधान खण्डार गिर्राज गुर्जर, पूर्व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष संतोष मथुरिया एवं गौशाला की समितियों के पदाधिकारी एवं वार्डवासी उपस्थित थे। इससे पूर्व कुस्तला ग्राम में पहुंचकर ग्रामवासियों को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर शुभकामनाएं दी एवं क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो पर चर्चा की।