सांसद टोंक सवाई माधोपुर सुखबीर सिंह जौनापुरिया 26 मार्च को संसदीय क्षेत्र सवाई माधोपुर के पंचायत समिति क्षेत्र बौंली की विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा करेंगे।
सांसद सूत्रों के अनुसार सांसद जौनापुरिया बासडा बनेसिंह, शिशोलाव, बांसकी पुलिया, डीडवाड़ी, हथडोली, बांसडा नदी, सुवासा, पीपलवाड़ा, बागडोली, रवासा, बौंली तथा खिरनी का दौरा करेंगे। सांसद रात्रि विश्राम सवाई माधोपुर सर्किट हाउस में करेंगे। इस दौरान सांसद के साथ जिला, ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।