मिसेज एशिया इंडिया सीमा मीना को स्टार फेस ऑफ गुजरात 2022 की ब्रांड एंबेसडर बनाया गया। गत रविवार को गुजरात के सूरत शहर में आयोजित सबसे बड़े फैशन शो (स्टार फेस ऑफ गुजरात) का आयोजन किया गया। जिसमे सवाई माधोपुर की मिसेज एशिया इंडिया व “हमारी लाडो अभियान” की ब्रांड एंबेसडर सीमा मीना को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था, जहां पर सीमा मीना को स्टार फेस ऑफ गुजरात शो का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया तथा अवार्ड से सम्मानित किया गया। शो में गुजरात के बड़े-बड़े बिजनेस मैन, बॉलीवुड सेलिब्रेटी व टीवी सीरियल्स के कलाकार मौजूद थे।
सीमा मीना ने इससे पहले भी मिसेज एशिया का खिताब अपने नाम किया है, उसके साथ ही सीमा मीना सवाई माधोपुर के हमारी लाडो अभियान की ब्राण्ड एंबेसेडर भी है तथा साथ ही ऑल इंडिया टॉप वूमेन सर्वे में बेस्ट सुपर वूमेन ऑफ इंडिया में अपनी जगह बनाकर अवार्ड अपने नाम किया। वह भारत के विभिन्न शहरों में आयोजित फैशन शो व सोशल प्रोग्राम में अतिथि के रूप में शामिल होती रही है। सीमा मीना अब इंटरनेशनल शो की तैयारी कर रही है। इनकी सफलता में इनके पति आशीष मीना का भी बेहद योगदान रहा है, वें पेशे से एक रेलवे में इंजीनियर है। सीमा मीना लड़कियों के लिए एक रोल मॉडल बनकर समाज में अपनी एक विशेष पहचान बनाना चाहती है, जिससे की अन्य महिलाओं को भी आगे बढ़ने की प्रेरणा मिले।