भारत नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मलेन एवं राजस्थान स्थापना दिवस के समापन समारोह के समापन पर विश्व शान्ति एवं विश्व बन्धुत्व, प्रेम, सरिता, प्रबन्धन कार्य योजना को मूर्त रूप देने कार्य निष्पादन के लिए स्वःपौषित वित्तीय व्यय योजना में स्वैच्छिक सहयोग के लिए सुश्री शिमला जोगी पुत्री शम्भूदयाल जोगी निवासी भगवतगढ़ (शिवकुण्ड के पुजारी) सवाई माधोपुर को राजस्थान समरसता रत्न आवार्ड 2023 से विभूषित किया गया है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष रूनिथ डिमेलों नागालैण्ड व समन्वयक अल्पसंख्यक विभाग एआईसीसी के द्वारा स्वर्ण पदक स्मृति चिन्ह श्रीफल एवं साफा पहनाकर सुश्री शिमला को सम्मानित किया गया। अवार्ड मिलने पर लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। वर्तमान में शिमला देवी लक्ष्मी नारायण तापड़िया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सांडवा जिला चूरू में अध्यापिका हैं।