चौथ का बरवाड़ा निकटवर्ती ग्राम रजवाना के समीप स्थित भोमियाजी मंदिर मार्ग बहुत ही दुर्दशा का शिकार है। मंदिर के रास्ते पर कीचड़ पानी भरा हुआ है। इस वजह से मंदिर पर दर्शनों के लिए आने वाले दर्शनार्थियों को परेशानी होती है। उन्हें गंदे पानी से होकर निकलना पड़ता है। मंदिर पुजारी रामबिलास गुर्जर ने बताया कि भोमियाजी मंदिर बहुत प्राचीन है।
मंदिर के रास्ते पर दोनों ओर नालियों का निर्माण कराया जाए जिससे पानी की निकासी हो सके। नाली न बनने के कारण मंदिर के रास्ते पर कीचड़ की समस्या बनी हुई है। इस वजह से मंदिर पर आने व जाने वाले दर्शनार्थियों को गंदे पानी में से होकर मंदिर जाना पड़ता है। ऐसे में उन्हें काफी समस्या होती है।