नालों की सफाई के बाद मौके से नहीं उठाया जा रहा कचरा
जिला मुख्यालय पर नालों की सफाई के बाद सफाई कर्मचारियों द्वारा मौके से कचरा नहीं उठाया जा रहा है। जिससे गंदगी एक तो सड़क पर फैलती जा रही है और बारिश होने पर वापस नालियों में ही भरती जा रही है। ऐसे में नालों की सफाई करवाए जाने का कोई औचित्य ही नहीं दिखलाई देता है।
आलम यह है की सड़कों पर नालियों से निकाली गई गंदगी का अंबार दिखाई दे रहा है। जो बारिश के कारण सड़कों पर फैल रही है और बदबू भी फैलती जा रही है जिससे अनेक संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा मंड़राने लगा है। नगर परिषद ने नालों की सफाई के लिए करीब 80 लाख रुपए से अधिक का टेंडर दे रखा है। ऐसे में लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी अधिकारियों द्वारा नालों की सफाई की सही से मोनिटरिंग नहीं की जा रही है।