जिला मुख्यालय स्थित फ्रेंड्स पब्लिक माध्यमिक विद्यालय हम्माल मोहल्ला शहर सवाई माधोपुर में 25 सितंबर रविवार को एक मुशायरे का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बाहर से आने वाले और स्थानीय शायर अपनी गीत एवं गजल से श्रोताओं को लुभाएंगे।
मुशायरे के कन्वीनर व पत्रकार सैय्यद शादाब अली ने जानकारी देते हुए बताया कि मुशायरे में आने वाले शायरों में मुजावर मालेगांवीं महाराष्ट्र, विभा शुक्ला बनारस उत्तर प्रदेश, काजी निसार उल्लाह सवाई माधोपुर, डॉ. आरती भदौरिया सवाई माधोपुर, रईस अहमद जैदी सवाई माधोपुर, डॉ. मधुमुकुल चतुर्वेदी सवाई माधोपुर, काजी इस्लाम उल्लाह सवाई माधोपुर, मजीद सफदर सवाई माधोपुर, रेहान फारूकी मलारना डूंगर, खालिक शाइक सवाई माधोपुर, अमीर हुसैन अमीर सवाई माधोपुर, शाकिर मियां सवाई माधोपुर आदि अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं निजामत कोटा के मशहूर शायर रियाज़ तारिक करेंगे।