मुस्लिम समाज ने किया वक्फ संशोधन बिल का वि*रोध
सवाई माधोपुर: मलारना डूंगर में मुस्लिम समाज ने किया वक्फ संशोधन बिल का वि*रोध, जुमातुल विदा की नमाज के दौरान देखा गया मुस्लिम समाज का विरो*ध, हाथ पर काली पट्टी बांधकर मुस्लिम समाज ने जताया वि*रोध, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के द्वारा की गई थी खास अपील, उपखंड मुख्यालय पर सभी मस्जिदों में लोगों ने बंधी काली पट्टी, जुमातुल विदा की नमाज के बाद उठे सैकड़ों हाथ, देश में अमन-चैन और खुशहाली की मांगी दुआएं।