नई दिल्ली: शुक्रवार की रात चेन्नई के पास एक पैसेंजर ट्रेन के खड़ी मालगाड़ी से टकराने से बड़ा रेल हा*दसा हो गया है। इस दुर्घटना में पैसेंजर ट्रेन के 13 डिब्बे पटरी से उतर गए है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार इस रेल हादसे में अभी तक 19 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। इसके अलावा इस दुर्घटना में एक डिब्बे में आग भी लग गई। पैसेंजर ट्रेन मैसूर से दरभंगा की ओर जा रही थी।
इस घटना पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के स्टालिन ने एक ट्वीट में लिखा है कि मुझे तिरुवल्लूवर जिले के कावेरिपेट्टई में हुए रेल हा*दसे के बारे में जानकर झटका लगा है। उन्होंने लिखा है कि सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से काम कर रही है। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया जा रहा है। अन्य यात्रियों के घर लौटने के लिए भोजन और यात्रा सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए एक अलग टीम काम कर रही है। मैं बचाव कार्यों की निगरानी कर रहा हूँ। एक यात्री ने बताया कि हम ट्रेन में ही थे तभी अचानक से आवाज आई।
जब हमने ट्रेन से बाहर देखा तो ट्रेन के डिब्बे पलटे हुए थे। जब हम बाहर निकले तो देखा कि डिब्बे में आग लगी हुई थी। हा*दसे के बाद ट्रेन रूट को बहाल करने का काम भी तेजी से किया जा रहा है। दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक आरएन सिंह ने कहा कि ट्रेन का स्टेशन पर स्टॉप नहीं था, चेन्नई से रवाना होने के बाद इस ट्रेन (मैसूर दरभंगा एक्सप्रेस) के लिए हरी झंडी दे दी गई थी। ड्राइवर ने सिग्नल को सही तरीके से फॉलो भी किया था, लेकिन ट्रेन को मेन लाइन से गुजरना था, लेकिन वह लूप लाइन पर चली गई जिस वजह से यह हादसा हुआ है।
यात्रियों को वैकल्पिक ट्रेन के जरिए उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है। साथ ही हादसे की वजह से कुछ ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है। डायवर्ट की गई ट्रेनों में हावड़ा-तिरुचिलापल्ली, गोरखपुर-कोचुवेली, चेन्नई एगमोर-जोधपुर एक्सप्रेस, तिरुणावेली-पुरुलिया सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस, एमजीआर सेंट्रल-हैदराबाद एक्सप्रेस, चेन्नई सेंट्रल-छपरा गंगा कावेरी एक्सप्रेस शामिल है।