राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के तत्वाधान में स्वयं सेवी संगठनों (एनजीओ) के लिए आज गुरूवार को एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में अनेक स्वयं सेवी संगठनों जैसे आईएसएपी, सेव द चिल्ड्रन, पथिक लोक सेवा, आरएडबल्यूसीएस, सीईसीओडीईसीओएन, रुडसोवॉट, एसआईआईआरडी, एचपीपीआई, इत्यादि संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यशाला में नाबार्ड का परिचय, नाबार्ड के विभागों की जानकारी तथा नाबार्ड द्वारा किए जा रहे ग्रामीण विकास के कार्य तथा नाबार्ड की कृषि, ग्रामीण लघु उद्यम, हस्तशिल्प एवं आजीविका प्रशिक्षण विकास योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया जिनके तहत एनजीओ परियोजना प्रस्तावित कर सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन नाबार्ड के सहायक महा प्रबन्धक (जिला विकास) पुनीत हरित ने किया तथा विशिष्ट अतिथि बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के निदेशक रूप चंद मीणा ने बीएसवीएस संस्थान के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।