नगर रामलीला मंडल समिति, शहर, सवाई माधोपुर की ओर से 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। नगर रामलीला मंडल समिति के उपाध्यक्ष दिलीप शर्मा ने बताया कि समिति के एक आपात बैठक बुलाई गई। जिसमे सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शहर सवाई माधोपुर में भी नगर रामलीला मंडल समिति की ओर से भव्य आयोजन किया जाएगा जिसके तहत नगर रामलीला मैदान एवं मंच को तीन दिन के लिए सजाया जाएगा तथा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को दोपहर 1 बजे से नगर रामलीला मैदान से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में रथ, ऊंट, घोड़े पर सजीव झांकियां निकाली जाएंगी।
शानदार आतिशबाजी के साथ शोभायात्रा नगर रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर गीता भवन, हरसहाय का कटला, सियोपुर रोड, बस स्टैंड, सदर बाजार, दंडवीर बालाजी, हायर सेकेंडरी होते हुए रामलीला मैदान पहुंचकर संपन्न होगी। सामूहिक आरती के बाद महाप्रसादी का वितरण होगा। समिति अध्यक्ष हरि शंकर शर्मा एवं महामंत्री राजेंद्र शर्मा ने बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही नगर रामलीला मैदान में भव्य राम मंदिर बनाने की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो जाएगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर के सभी सामाजिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों के अध्यक्षों से मार्ग में स्वागत द्वार सजाने एवं पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत करने की अपील की जाएगी। बैठक में अध्यक्ष हरिशंकर शर्मा, महामंत्री राजेंद्र प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष दिलीप शर्मा, सीताराम सैनी, कोषाध्यक्ष राधेश्याम पंसारी, मंत्री ओमप्रकाश सैन, विष्णु शर्मा, लखन भारती साहू, कमल कुमार आनंद, रामेश्वर जंगम, मधुसूदन शर्मा, हरिप्रसाद गुप्ता उपस्थित रहे।